Menu
blogid : 3377 postid : 10

भ्रष्टाचार

basantbhatt
basantbhatt
  • 21 Posts
  • 15 Comments

सबसे पहले वर्ल्ड कप जीतने की
सभी भारतीयों को बधाई
दोस्तों आज 5 अप्रेल है आज के
दिन आपको संकल्प ले कर भ्रष्टाचारी दानव से अपने देश को
बचाने के लिए और भ्रष्टाचारी नेताओ से भातीय समाज को बचाने के लिए अन्ना हजारे साथ
जन्तर मन्तर में मंगलवार यानि की आज से चल रहे आमरण अनशन को समर्थन दें!
जो लोग दिल्ली मै है वे रैली मै भाग ले कर समर्थन करे और जो
भाई -बहन नेट इन्टरनेट का यूज करते है ! क्रपया सोसल नेटवर्क पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम का समर्थन करे!
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ठीक तरह से बना हुआ लोकपाल कानून लागू करना होगा ! मगर हमारे देश के नेता यह नहीं चाहते है ! हमको उनको लोकपाल कानून लागू करवाने के लिए मजबूर करना होगा ! वे सीधे तरीके से
मानने वाले नहीं है ! हमें इस कार्य के लिए बलिदानों की भी आवश्यकता पड़ेगी हम लोगो को
इस के लिए तैयार रहना चाहिए
दोस्तों भारतीय समाज से इस
बुराई को मिटाने वाले आन्दोलन
मै आपना योगदान सुन्योजित करने की क्रपया करे!
वैसे तो हर भारतीय का यह कर्तब्य है ! की वह हर बुराई के खिलाफ संघर्स करे आज भारत मै किसी भी
बस्तु की कोई कमी नहीं है! आज
विश्व के सभी देश भारत मै व्यसाय करना चाहते है ! आज
भारत सबके लिए एक बड़ा बाजार
बनता जा रहा है ! इतना सब कुछ
होने के बाद आज भारत की अधिकास जनता गरीब, अशिक्षित
बेरोजगार है! जिसका सिर्फ एक
ही कारण वह है ! भ्रष्टाचार
हमारे देश मै गरीबी से लड़ने
तथा
बेरोजगारी दूर करने और शिक्षा
के विकाश के नाम पर हजारो योजनाए चलती है ! मगर इन योजनाओ से हमारे देश के भ्रष्टाचारी दानव फायदा उठा लेते है
! आज
हमारे भ्रष्टाचारी नेताओ का
काला धन
विदेशी बैंको मै जमा है! आज हमारे यहाँ बड़े- बड़े नेता करोड़ो रुपयों के साथ पकडे जाते और लाखो खर्च कर छुट जाते है !
इन सब का कारण भ्रष्टाचार ही
है! अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने संसद के बहार बयान दिया था की मैने सरकार बचाने के लिए कभी किसीको पैसा
नहीं दिया! हम भी यह जानते है !
की प्रधानमंत्री ये काम खुद नहीं किया होगा उन्होंने किसी करवाया
होगा ! पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री जी पहले तो आरोपी
को बचाने मै आपनी पूरी ताकत
लगा देते है ! मगर जब आरोपी
के उपर आरोप सिद्ध हो जाता है ! तो मै कुछ नहीं जानता मुझे कुछ
नहीं पता प्रधानमंत्री जी मै आपसे
निवेदन करना चाहता हूँ की जिस
तरह से चोरी के आरोपी का साथ
जाने या अनजाने मै देने वाला व्यक्ति आरोपी होता है ! तो आप कुयू नहीं अपने आप को आरोपी
मान लेते कही आप ये तो नहीं
सोचने लगे है की आप व् आपकी
पाटी को इस देश के साथ कुछ भी
करने का आधिकार है ! तो आप
गलत है! आप तो जानते है !भारत एक आन्दोलन करियो का
देश है! इस देश ने अपनी आजादी
के लिए भी आन्दोलन किया और
भारत को आजाद किया आज एक और आन्दोलन शुरुवात हो
रही है! आप
चाहे तो इस आन्दोलन मै आपना
योगदान सुन्योजित कर भ्रष्टाचारी नेताओ से इस देश को बचाने का प्रयास कर सकते है !
इस आन्दोलन मै हर भारतवासी
आपना योगदान कर रहा है! तो
आप कुयु पीछे रहे!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh